Punjab : सफाई कर्मचारी का कूढ़े के ढ़ेर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 11:36 PM (IST)
लुधियाना (तरुण) : थाना डिवीजन नंबर 3 के इलाके में एक सफाई कर्मचारी की संदिगध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि कर्मचारी की हत्या की गई है, जिसके बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रख धरना प्रर्दशन किया। हालांकि पुलिस ने इस केस में एक संदिगध को हिरासत में लिया है परंतु उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है, जिस कारण परिजन आक्रोश में आ गए।
जानकारी के अनुसार सन्नी नामक युवक गऊशाला रोड़ के निकट रहता था। जो कि नगर निगम विभाग में सफाई कर्मचारी था। मृतक सन्नी के भाई बीरु ने बताया कि 2 दिन पहले सन्नी अपने 2 दोस्तों के साथ घूमने के लिए ले गया। उसे 11 हजार की तन्ख्वाह भी मिली थी। देर रात तक सन्नी घर नही लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरु की, जिसके बाद कश्मीर नगर के निकट सन्नी का शव कूड़े के ढ़ेर में मिला। फिलहाल पुलिस ने जिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ा है वो मृतक सन्नी का दोस्त है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब सन्नी के हत्यारे पकड़े नहीं जाते तब तक वे सन्नी का संस्कार नहीं करेंगे। इस केस में मृतक के भाई बीरु का कहना है कि हत्यारे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। वहीं थाना डिवीजन नंबर 3 प्रभारी अमृतपाल शर्मा का कहना है कि सन्नी का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी।