Punjab Budget Session:गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का प्रस्ताव पास, अकाली दल का हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधायक एच.एस. फुलका द्वारा एस.जी.पी.सी. के चुनाव संबंधी रखे गए प्रस्ताव को सदन ने पास कर दिया है। इस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने फूलका के प्रस्ताव पर सहमति जताई,जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया। वहीं इस बात से गुस्साए अकाली दल के विधायकों ने फूलका की मौजूदगी में सदन में हंगामा शुरू कर दिया।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari
मजीठिया ने फुलका पर  उठाए सवाल
वहीं इस दौरान अकाली विधायक बिक्रम मजीठिया ने आप को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही मजीठिया ने फुलका पर सवाल उठाते कहा कि एस.जी.पी.सी. का मुद्दा उन्होंने कांग्रेसी विधाक सुखजिंद्र सिंह रंधावा के कहने पर उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस और फुलका में आपसी समझौता हुआ है।  इसके साथ ही अकाली दल ने एस.जी.पी.सी. चुनावों को लेकर रखे गए प्रस्ताव का समर्थन किया।

PunjabKesari

आप नेताओं ने सदन में उठाए यह मुद्दे

आम आदमी पार्टी विधायक अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों के बिजली कनेक्शन का मुद्दा उठाया सदन में उठाया गया। अरोड़ा के सवाल पर बिजली मंत्री गुरप्रीत कांगड़ ने जवाब देते कहा कि अभी तक सिर्फ 14 सरकारी स्कूलों का बिल ना भरने पर कनेक्शन काटा है। वहीं  वधायक कंवर संधू ने मोहाली के गांव मसोल और स्कूल के बीच पुल नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर पंजाब सरकार ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। पंजाब सरकार की नीतियों के विरूद्धा आप ने वॉकआउट कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News