Jalandhar By-poll: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की लोगों से खास अपील, Tweet कर लिखी ये बात..

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 09:22 AM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान का काम आज सुबह से शुरू हो गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों से समस्याओं का समाधान करने वाले नेताओं को वोट देने की अपील की है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री मान ने जालंधर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहीदों की बेमिसाल कुर्बानियों के साथ हासिल हुए वोटर कार्ड का आज अपनी मर्जी से इस्तेमाल करें।  उन्होंने कहा कि लोग इमानदार और लोगों के दुख-सुख को समझने वाले, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के मुद्दों की बात करने वालों को आगे लेकर आए और लोकतंत्र को मजबूत करें। बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग और 13 मई को इसके नतीजे सामने आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News