कोरोना के खतरे को लेकर Action में पंजाब सरकार, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 01:50 PM (IST)

पंजाब डेस्कः देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 73 हजार से ज्यादा केस सामने आए है। प्रभावित जिलों में जालंधर, मोहाली, लुधियाना शामिल है।
सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने तेयारियों का जायजा लेते हुए लोगों से अपील की है कि भीड़ से गुरेज करे, सावधानी बरते, मास्क लगाकर ही घर से निकले। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के हालात कंट्रोल में है। अगर किसी को खांसी, जुकाम, बुखार हैं तो टैस्ट जरूर करवाएं।