पंजाब कोरोना ने मचाया कोहराम, आज 9 मरीजों की मौत सहित इतने Positive

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 09:58 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में आज कोरोना का कहर सामने आया है जिसके चलते 9 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 406 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट, आई.सी.यू. तथा वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जिन 9 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें 2 मरीज मोहाली के रहने वाले थे। जबकि एक-एक मरीज बरनाला, जालंधर, लुधियाना, रोपड़, संगरूर, कपूरथला तथा बठिंडा का रहने वाला था।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कपूरथला तथा बठिंडा के मरीज पुरानी रिपोर्टों को खंगालने से सामने आए जबकि 7 मरीजों की मौत आज हुई है। दूसरी ओर जिन जिलों में आज अधिक मरीज सामने आए उनमें मोहाली से 90, लुधियाना से 51, पटियाला से 49, अमृतसर से 31, रोपड़ से 25, जालंधर से 24, फतेहगढ़ साहिब से 19 तथा फिरोजपुर व गुरदासपुर के 17-17 मरीज शामिल है।

विभिन्न जिलों में आज 97 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है जबकि 27 मरीजों को आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया है। 2 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2841 हो गई है। 454 मरीजों को आज ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। पॉजिटिविटी दर पहले से थोड़ी कम होकर 3.48 प्रतिशत रह गई है परंतु दूसरी और मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। राज्य में अब तक 777764 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 20405 लोगों की मौत हो चुकी है।

छुपे मरीज बढ़ा रहे हैं कोरोना, सैंपलिंग हो रही है कम

राज्य में कम सेंपलिंग होने के कारण अधिकतर मरीजों का पता नहीं चल पा रहा और लोगों के बीच रह रहे संक्रमित मरीज दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। कई जिलों में तो नाम मात्र की सैंपलिंग हो रही है परंतु पॉजिटिविटी दर काफी अधिक सामने आ रही है। उदाहरण के तौर पर मोहाली में जहां हालत काफी बदतर स्थिति में है आज 90 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि वहां 629 सैंपल की जांच की गई जिससे पॉजिटिविटी दर 14.31 प्रतिशत सामने आई है। इसी तरह पटियाला में 396 सैंपल की जांच में से 49 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे पॉजिटिविटी दर 12.37 प्रतिशत हो गई है। फतेहगढ़ साहिब में 178 सैंपल की जांच में से 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जहां पॉजिटिविटी दर 10.67 प्रतिशत सामने आई है। इसी तरह गुरदासपुर में 8.24 प्रतिशत तथा फिरोजपुर में 7.23 पॉजिटिविटी दर सामने आई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में आज 11671 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News