पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3238 हुई, 1458 लोगों की रिपोर्ट Positive

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 09:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना संक्रमण से 50 और लोगों के दम तोड़ने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 3238 हो गई। पंजाब सरकार की तरफ से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज लुधियाना में नौ, जालंधर में आठ, पटियाला में छह, अमृतसर व पठानकोट में पांच-पांच, होशियारपुर व रोपड़ में तीन-तीन, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर व तरनतारन में दो-दो और मानसा, मोगा व संगरूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

प्रदेश में आज 1458 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि दूसरी तरफ आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 2299 रही। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 110106 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 88312 ठीक हो चुके हैं और इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 18556 है। इनमें से 451 मरीज ऑक्सीजन सपोटर् पर हैं तथा 63, जिनकी हालत नाजुक है, वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News