Punjab : CCTV में कैद हुई इस Couple की घिनौनी करतूत, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:32 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): माछीवाड़ा में एक पति-पत्नी की बड़ी ही घटिया करतूर सामने आई है। बता दें, मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा से चढ़ाया गया चढ़ावा चुराने वाले पति-पत्नी आज लोगों के काबू में आ गए और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव उधोवाल के रहने वाले पति-पत्नी ने थाना खमानों के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर राईयां के एक मंदिर में चोरी की थी। दोनों पति-पत्नी मंदिर गए और माथा टेकने के बाद पति बड़े ही शातिर तरीके से मंदिर में पड़ी गोलक में तार से पैसे निकालने लगा, जबकि पत्नी कड़ी नजर रखती थी ताकि कोई आ न सके।

PunjabKesari

इन दोनों पति-पत्नी द्वारा मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये दोनों पति-पत्नी कल माछीवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव शेरपुर बेट के मंदिर में भी चोरी करने आए थे लेकिन लोगों ने इन्हें वहीं पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को पता चला कि उन्होंने खमानों थाने के अधीन रायपुर रायन स्थित मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिस पर पुलिस को सूचित किया गया। खमानो पुलिस आज इस पति-पत्नी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। अगर पुलिस गिरफ्तार पति-पत्नी से गहन पूछताछ करे तो पूछताछ में धार्मिक स्थलों से हुई चोरियों का खुलासा हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News