Punjab : सरहद पर ड्रोन के जरिए फिर से घुसपैठ, बी.एस.एफ. ने किया जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 07:00 PM (IST)

तरनतारन : तलाशी अभियान की मदद से बी.एस.एफ. व थाना खेमकरण की पुलिस ने दोबारा भारत-पाक सरहद से एक ड्रोन बरामद किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने अगली जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-  Navjot sidhu होंगे AAP में शामिल? चर्चाओं के बीच CM मान का आया बड़ा बयान

डी.एस.पी. प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि भारत-पाकिस्तान सरहद को पार करते हुए एक ड्रोन गांव कलस के अधीन आते बी.ओ.पी. के.के. द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसा है। इसके बाद थाना खेमकरण की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा भारतीय क्षेत्र में सांझा तलाशी अभियान चलाया गया। सरहद से हरजिंदर सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी राजोके के खेतों से चीनी ड्रोन बरामद हुआ। ड्रोन को अपने कब्जे में लेने व कार्रवाई करने के बाद थाना खेमकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के Petrol Pumps को लेकर अहम खबर, पढ़ें क्या है पूरा मामला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News