Punjab : DEO के खिलाफ शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, किया Suspend, जानें मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 07:21 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विभाग ने स्कूलों को समय पर जारी राशि जारी न करने और अपनी डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी हरजिंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी होशियारपुर हरजिंदर सिंह को राशि माध्यमिक स्कूलों को समय पर जारी न करने और अपनी ड्यूटी प्रति अनगंभीरता बरतने के कारण सरकारी सेवा से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी को नियमों के अनुसार गुजरारा भत्ता प्राप्त होगा। ये आदेश शिक्षा मंत्री की स्वीकृति से जारी गए हैं।