Punjab : इलाके में सक्रिया हुआ महिला चोर गिरोह, ऐसे बनाती है लोगों को अपना शिकार

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 07:59 PM (IST)

नूरपुरबेदी : नूरपुरबेदी क्षेत्र में इन दिनों एक महिला चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है जो जगह-जगह महिलाओं को अपनी लूट का शिकार बना रहा है। इस गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं होती हैं जो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहुंचकर बड़ी चालाकी से गहने उतार कर अथवा काटकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

बताया जा रहा है कि इस गिरोह में 5 से 6 महिलाएं शामिल हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी वाहन से सफर करती हुई लगातार अपनी लोकेशन बदलते हुए अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देती हैं। इससे पहले कि पुलिस ऐसे अन्य मामलों को सुलझा पाती, आज फिर उक्त गिरोह के सदस्यों ने 2 अलग-अलग जगहों पर महिलाओं को निशाना बनाया और बड़ी चालाकी से उनके गहने काटकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बसाली की 80 वर्षीय महिला कश्मीर देवी पत्नी रशाल सिंह अपनी गढ़शंकर में रहती बेटी सुमन लता के साथ गांव बसाली आ रही थी। तभी जब मां-बेटी नूरपुरबेदी आने के लिए बस लेने के लिए झज्ज चौक पर खड़ी हुई थी तो करीब 4-5 महिलाएं उनके पास आकर खड़ी हो गईं।

जब वे नूरपुरबेदी के लिए चौक पर पहुंची बस में चढ़ने लगे तो उक्त महिलाओं ने बस में चढ़ने के बहाने उन्हें भी घेर लिया और इसी बीच बुजुर्ग महिला कश्मीर देवी के दोनों हाथों में पहनी सोने की चूड़ियां व बैग को छीनकर साथ ही खड़ी एक स्विफ्ट कार नंबर (पी.बी.03 ए.एल. 8039) में फरार हो गई। सुबह साढे 11 बजे हुई इस घटना को लेकर उक्त पीड़ित महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन उक्त गिरोह की महिलाएं उनके देखते ही देखते कार में सवार होकर फरार होने में सफल हो गई। यह पूरी घटना झज्ज चौक पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसी तरह नूरपुरबेदी में एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आई एक महिला की भी सोने की चेन काटकर उक्त महिला गिरोह की सदस्य फरार हो गईं।

इस संबंध में थाना प्रमुख नूरपुरबेदी हर्ष मोहन गौतम ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में पीड़ित महिलाओं के बयानों पर अज्ञात महिलाओं और कार चालक के खिलाफ धारा 304 बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है और पुलिस मामले को सुलझाने के काफी करीब पहुंच चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News