Punjab : स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:45 PM (IST)

दीनानगर : स्थानीय जी.टी. रोड पर अमर ऑटो स्पेयर पार्ट्स की तीन मंजिला दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। दुकान मालिक कुलदीप राज उर्फ मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी धमराई ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे के करीब उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान की ऊपरी मंजिल को आग लगी हुई है तथा सूचना मिलते ही वह तुरंत दुकान पर पहुंचे तो उस समय दुकान की ऊपर वाली दोनों मंजिलों को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। आसपास के लोग भी आग लगने का पता चलते वहां एकत्रित हो गए तथा दमकल विभाग को सूचित किया गया दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंच कर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा कर बाकी दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

कुलदीप राज ने बताया कि दुकान की ऊपरी दो मंजिलों में स्पेयर पार्ट्स, टायर, मोबाइल के टीन तथा अन्य सारा कीमती सामान जल कर राख में बदल गया। दुकान को आग कैसे लगी इस बारे पता नहीं लग सका है। आग से हुए नुकसान का अंदाजा 10 लाख रुपए से ऊपर बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News