E-Rickshaw शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 01:49 PM (IST)

अमृतसर- शहर के चमरंग रोड पर स्थित ई-रिक्शा शोरूम में भयानक आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड को मिली तो नगर निगम और ढाब बस्ती राम सेवा सोसायटी की गाड़ियां वहां पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

PunjabKesari

शोरूम के मालिक निखिल दवेसर ने बताया कि सुबह उन्हें आसपास के लोगों ने सूचना दी कि उनके शोरूम से धुआं निकल रहा है, जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे। आग लगने से 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जिसमें 12 ई-रिक्शा, 1 सी. एन. जी ऑटो, 1 मोटरसाइकिल समेत शोरूम के अन्य उपकरण व जरूरी कागजात भी जल गये। फायर कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने का कारण पता नहीं चल सका, इसलिए वे तुरंत गाड़ियां लेकर वहां पहुंचे, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उसे बुझाने में कुछ समय लग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News