अवैध शराब की बिक्री रोकना परिवार को पड़ा भारी, सोचा न था कि होगा कुछ ऐसा
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 06:28 PM (IST)
फिरोजपुर : गांव नोरंग के सियाल में ताबड़तोड़ फायरिंग होने की सूचना मिली है, जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने पर हमलावरों ने उन पर हमला किया है। आरोपी गुरपाल सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उन पर जानलेवा हमला करवाया है, जिसमें 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस दौरान उन पर ईंट पत्थरों से भी हमला किया गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव वासियों के इकट्ठे होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के दबाव के चलते फायरिंग के मामले को दर्ज नहीं कर रही थी। तस्करों को पुलिस को कोई डर नहीं है। अगर कोई उनके खिलाफ बोलता और शराब बेचने से रोकता है तो सरेआम गुंडागर्दी करते हुए जानलेवा हमला कर देते हैं। घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जब गांव वासिोयं ने थाने के बाहर धरना देने का ऐलान किया तो पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here