Punjab : गैस एजेंसी मालिक की कार पर Firing, घटना से इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:26 PM (IST)

गढ़शंकर (भारद्वाज): बीती देर रात गांव खानपुर के बाहरी इलाके चंदेली गांव के पास एक कार पर कुछ लोगों द्वारा गोलीबारी किए जाने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर माहिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, जेजों दोआबा में एक गैस एजेंसी के मालिक सतनाम सिंह अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने पर दवा लेकर माहिलपुर से अपने गांव लौट रहे थे। जब उनकी कार चंदेली गांव के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल और एक्टिवा पर सवार लोगों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की और जब वह नहीं रुके तो उन्होंने तीन राऊंड गोलियां चलाईं, जो कार की पिछली लाइट और दरवाजे पर लगीं। घटना के बाद कार में सवार दंपत्ति जान बचाने के लिए झाड़ियों में छिप गए और पुलिस को सूचना दी।
सतनाम सिंह ने कहा कि यह हमला उन्हें जान से मारने की नीयत से किया गया है, उन्होंने पुलिस से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। माहिलपुर पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।