Punjab में बाढ़ से तबाही.. 2 मासूम तेज बहाव में बहे, तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 02:40 PM (IST)

बटालाः ब्यास दरियाी में आई बाढ़ का पानी देखने गए श्री हरगोबिंदपुर साहिब के नजदीकी गांव धीरोवाल के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय जसकरन सिंह पुत्र बलदेव सिंह और 13 वर्षीय दिलप्रीत सिंह पुत्र हरदेव सिंह जो कि गांव धीरोवाल के रहने वाले थे, बीती शाम दोनों साइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे।

PunjabKesari

दोनो घर गांव धीरोवाल के पास खेतों में आ गए पानी को देखने गए तथा देर शाम तक जब ये दोनों घर नहीं आए तो परिवार वालों ने इनकी तलाश शुरू की। इसी बीच जिला प्रशासन को भी सूचना दे दी गई और प्रशासन की टीमों ने भी तलाश शुरू कर दी जो रात भर जारी रही। आज सुबह जिला प्रशासन की टीमों ने गांव धीरोवाल के पास निचले इलाके में खेतों के किनारे साइकिलें और बच्चों की चप्पलें देखीं तो प्रशासन की टीमों ने वहां सर्च अभियान चलाया। जब गोताखोरों ने खेत में भरे पानी में गोता लगाया तो इन दोनों बच्चों के शव बरामद हो गए।           

PunjabKesari

इस अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों एवं युवाओं को बाढ़ के पानी की ओर न जाने दें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी की ओर जाना खतरे से खाली नहीं है इसलिए इससे दूर रहना चाहिए। जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने पहले ही धारा 144 के तहत दरिया, नहर आदि के पानी में जाने पर रोक लगा रखी है। डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक बार फिर कहा है कि अगर किसी को मदद की जरूरत है तो वह जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के नंबर 1800-180-1852 या 112 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें हर समय लोगों की सेवा में मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News