पंजाब को मिला पहला ड्रोन ट्रेनिंग हब, सी.एम. भगवंत मान ने किया उद्घाटन
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 02:33 PM (IST)

मोहालीः सी.एम. भगवंत मान ने चंडीगढ़ में आज पंजाब ड्रोन ट्रेनिंग हब का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि पंजाब में पहले ड्रोन ट्रेनिंग हब का उद्घाटन किया गया है। इस दौरान सी.एम. मान ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब जैसे बार्डर एरिया को ड्रोन सिस्टम की जरूरत है। इस मौके संबोधन करते भगवंत मान ने कहा कि टेकनोलॉजी ने पूरी दुनिया को एक छोटा-सा गांव बना दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक सरहदी राज्य है, जिस कारण राज्य को ड्रोन व्यवस्था की बहुत ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में रोजमर्रा की सरहद पारों आ रहे ड्रोन पकड़े जा रहे हैं, जिस कारण राज्य के पास ड्रोन व्यवस्था होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों की ऊर्जा को इस्तेमाल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब का नौजवान में बहुत टैलंट रखता है।
यह भी पढ़ेंः विक्की मिड्डूखेड़ा कत्ल मामले में दिनों-दिन खुल रही नई परतें
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हम इंडस्ट्री लेकर आऐंगे और मल्टी नेशनल कंपनियों को यहां आने का न्योता देंगे। उन्होंने कहा कि हर किसी को डिग्री मुताबिक काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां हर किसी को काम मिलेगा तो कोई भी पंजाब की धरती को छोड़कर जाने की कभी नहीं सोचेगा। इसके अलावा उन्होंने कामयाबी हासिल के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जब स्टूडेंट पढ़ाई करता है तो वह कामयाबी कैसे हासिल करता है। खासकर जब जिम्मेदारी आती है तो हमें कदम-कदम कैसे फूंक-फूंक कर रखने चाहिए ताकि जिम्मेदारियों से भरा घड़ा फूट न जाए। सी.एम. मान ने कहा कि कामयाब होने पर हंकार नहीं करना चाहिए। ऐसे कई उदाहरणें कामयाबी हासिल करने के लिए सी.एम. भगवंत मान ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here