पंजाब सरकार ने ''घर -घर नौकरी'' योजना पर फिर दिया जोर, अब होगी ऑनलाइन प्लेसमेंट

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 12:00 PM (IST)

पंजाब: पंजाब सरकार अब राज्य में रोजगार को बढ़ाने पर पूरा जोर लगा रही है। कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण हजारो लोगो के हाथ से रोजगार निकल गया है और पहले ही पंजाब में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है। ऐसे में कैप्टन सरकार अपने महत्वपूर्ण योजना 'घर -घर रोज़गार' के अंतर्गत युवकों को नौकरियां देने पर जोर लगा रही है। रोज़गार जोन और प्रशिक्षण विभाग ने राज में नौकरी ढूँढने वालों को ऑनलाइन कौंसलिंग और ऑनलाइन प्लेसमेंट के मौके प्रदान करन के लिए प्रबंध किये हैं। इसके चलते विभाग की तरफ से 24 जुलाई को एक वैबीनार किया जा रहा है। इसमें विभिन्न फील्ड से संबंधी 25000 युवकों के होने की उम्मीद है। दोपहर 3 बजे करवाया जाने वाले इस वेबिनार में युवकों को अपना नाम रजिस्टर करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News