पराली जलाने से रोकने के लिए पंजाब सरकार का Action Plan, की पूरी तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़: इस बार धान के सीजन में पराली जलाने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 776 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। अब जहां एक ओर पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई होगी, वहीं दूसरी ओर पराली न जलाकर सरकार का सहयोग करने वाले किसानों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

पंजाब सरकार ने इस साल पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए हवा गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक एक्शन प्लान सौंपा है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने 2022 की तुलना में इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी लाने का लक्ष्य रखा है। खेतों में पराली जलाने के स्थान पर अन्य तरीकों के तहत 1,17,672 सी.आर.एम. मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

गौरतलब है कि 15 सितंबर से धान की कटाई शुरू हो गई है और 16 दिनों के अंदर पराली जलाने के करीब 342 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले सालों पर नजर डालें तो इस साल धान के सीजन में पराली जलाने के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस बार सबसे ज्यादा मामले 15 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच सामने आए हैं। पिछले 2 सालों की तुलना में इस बार 1 अक्तूबर तक पराली जलाने की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News