अहम खबर : पंजाब सरकार ने पिछले 3 महीनों के दौरान हुई रजिस्ट्रियों का मांगा रिकार्ड
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है पंजाब सरकार ने पिछले तीनों के दौरान हुई मकान, प्लांट व अन्य प्रापर्टियों की रजिस्ट्रियों का रिकार्ड मांगा है। वैसे तो पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब सरकार के खजाने में काफी पैसा आया है, लेकिन फिर भी पंजाब सरकार ने सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को आदेश दिए हैं कि पिछले तीन महीनों के दौरान हुई रजिस्ट्रियों का रिकार्ड पेश करें।
काबिले गौर है कि पंजाब में अवैध कालोनियों को लेकर पंजाब सरकार के पास कई तरह की शिकायतें मिली थीं। हालांकि पंजाब सरकार ने इस संबंधी कई तरह की हिदायतें भी जारी की थीं, लेकिन बावजूद इसके राज्य में अवैध कालोनियां बनने से रुक नहीं रही हैं। इसके चलते राजस्व विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए सभी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को आदेश दिए हैं कि पिछले तीन महीनों के दौरान हुई रजिस्ट्रियों का रिकार्ड पेश करें।