पंजाबियों की बड़ी परेशानी अब होगी हल, पावरकॉम अधिकारियों को पंजाब सरकार के सख्त आदेश

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:27 PM (IST)

दौरागला/बमियाल (नंदा): कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि देखने में आया है कि कई गांवों में बिजली की ढीली तारें, बिजली कम आना, बक्से टूटे, कम वोल्टेज से संबंधित समस्याएं आ रही है। इस दौरान कटारूचक ने बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का हल खुद बिजली विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर करेंगे।  

इस मीटिंग में गांवों में बिजली सप्लाई से संबंधित समस्याओं जैसे ढीली बिजली के तारें, गलत स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के साथ वोल्टेज की समस्या, ट्रांसफार्मर लगाने में आ रही परेशानियां, टूटे हुए मीटर बॉक्स आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। मंत्री ने हर समस्या का समय पर समाधान करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं।  

कुछ गांवों में लोगों के घरों में बिजली की निकल रही तारें नीचे होने के कारण जानी नुकसान का खतरा बना हुआ है। मंत्री ने करीब 11 गांवों में इन तारों को शिफ्ट करने के लिए अपने कोटे से करीब 10 लाख रुपये पावरकॉम को दिए। उन्होंने कहा कि इन 11 गांवों के लोगों को जल्द ही समस्याओं से निजात दिलाई जाए।

इस मौके पर पावरकॉम के एक्सईएन जसविंदर सिंह, चेयरमैन ठाकुर मनोहर सिंह, बीसी विंग के जिला प्रधान नरेश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार फौजी, सचिव सौरभ बहल, भूपिंदर सिंह मुन्ना, ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार कुलवंत सिंह, जंग बहादुर, खुशबीर काटल, सुरिंदर शाह, सोहन लाल, बलजिंदर कौर, कुलदीप पटवा आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News