Punjab : सरकारी अस्पताल में स्वाथ्य मंत्री का औचक दौरा, कही ये बातें
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 03:24 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने आज रोपड़ के सरकारी अस्पताल का औचक दौरा किया। इस दौरान पर उन्होंने ब्लड बैंक इमरजेंसी वार्ड और विभिन्न वार्डों में जाकर स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पंजाब में लगातार ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री का 2 महीने के भीतर रोपड़ के सरकारी अस्पताल का यह दूसरा औचक दौरा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो कमियां दिख रही थीं। इन्हें ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक को एक मशीन खरीद कर दी गई है, जो कि 25 लाख रुपए की है। जब बरसात का मौसम होता है तो डेंगू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और सबसे ज्यादा खून में पाए जाने वाले कंपोनैंटस की जरूरत होती है, जिसे केवल एक विशेष मशीन द्वारा ही अलग किया जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here