पंजाब में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह बंद हुए रास्ते, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

विभाग की ओर से बिजली चमकने और गरज के साथ पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर आदि जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 26 तारीख को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 27 और 28 तारीख को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं है, जबकि 29 और 30 तारीख को फिर पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

पठानकोट में छुट्टी घोषित
प्रशासन ने पठानकोट जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दिया गया है। वहीं पठानकोट आने-जाने वाले दोनों रास्ते बंद नैश्नल हाईवे और चक्की दरिया पुल बंद से लोगों में हाहाकार मच गई है।  चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है। मिट्टी खिसकने के कारण पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। इसी को देखते हुए पठानकोट प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News