Punjab: नशेड़ियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, हालत देख लोग भी हुए हैरान
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 03:03 PM (IST)
होशियारपुर : एक तरफ तो सरकार की ओर से नशा रोकने के दावे और वादे किए जाते हैं और दूसरी तरफ नशेड़ियों के वीडियो वायरल होना और चोरी-डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही एक मामला होशियारपुर से देखने को मिला जब बस स्टैंड से भंगी चौ को जाती सड़क पर 2 नशेड़ी कई घंटों तक सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरे हुए दिखाई दिए। इस दौरान नशेड़ियों को दुर्घटना के शिकार हुए समझ मदद के लिए रुके लोगों और आसपास दुकानदारों से उलटा नशेड़ी झड़प करते देखे गए। हद तो तब हो गई जब नशे में धुत व्यक्ति ने एक दुकान के बाहर खड़ी स्विफ्ट गाड़ी को खोलने की कोशिश की। इस दौरान इन नशेड़ियों ने दुकान पर आए ग्राहक और मालिक से काफी देर तक बहस की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी ने उनकी घायल हालत को देखकर एम्बुलेंस को भी बुलाया, लेकिन इन नशेड़ियों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों को नशा मुक्ति केंद्र समझकर एम्बुलेंस में अस्पताल जाने से इनकार करना शुरू कर दिया। हालांकि लोग कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखे, लेकिन ऑफ-कैमरा लोगों ने बताया कि न केवल इस इलाके में बल्कि होशियारपुर शहर और इसके आसपास भी अक्सर ऐसे नशेड़ी गिरे रहते हैं और इनकी बढ़ती संख्या के कारण क्षेत्र में चोरी, डकैती की घटनाएं अब आम बात हो गई है, जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है।
इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि जब लोग इन नशेड़ियों की मदद के लिए यह सोचकर आते हैं कि उनके मुंह से निकलने वाले झाग या चोट के कारण वे घायल हो गए हैं तो वे मदद करने आए लोगों से बहस करते हैं और कई बार तो उनके साथ मारपीट भी करते हैं और चिल्लाते भी हैं। शहर के आबादी वाले मोहल्लों में नशे के कारोबार को लेकर आए दिन होने वाले झगड़े के दौरान तेज आवाज में होने वाली गाली-गलौज से शहर के लोग काफी परेशान हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here