Punjab : लुधियाना में भीषण सड़क हादसा, कार से टकराने के बाद पलटा कैंटर

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 08:43 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : मुल्लांपुर जगराओं नैशनल हाईवे पर पंडोरी नजदीक एक कार सामने एक जंगली जानवर रोज आ गया। जिसको बचाते उसने कार को ब्रेक लगाई तो पीछ आ रहा टाईलों से भरा कैंटर कार से टकराकर पलट गया। ड्राईवर तो वाल वाल बच गया लेकिन वाहन व टाईलों को का काफी नुक्सान हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे करीब मुल्लांपुर से जगराओं की तरफ एक रैनेलट कार जा रही थी। जिसे गुरिन्द्र सिंह ढट्ट चला रहा था जैसे ही वह पंडोरी नजदीक पहुंचा तो बड़ी तेजी से एक छलांग लगा कर जंगली जानवर रोज कार के बोनट ऊपर से कूद गया। जिसे बचाने के लिए ड्राईवर ने एकदम ब्रेक लगाई तो उसके पीछे आ रहा टाइलों से भरा कैंटर जिसे रविन्द्र सिंह ललतों चला रहा था, से टकरा गया और टेंकर खेतों में जा पलटा। नतीजे के रुप में वाहनों के ड्राईवर तो बाल-बाल बच गए लेकिन वाहन व टाइलों का भारी नुक्सान हो गया। इस मौके जख्मी गऊओं की गऊशाला के मुख्य सेवादार जगसीर सिंह ने वाहन चालकों को अपील की कि अब जी.टी. रोड़ पर अवारा जानवर एकदम वाहनों के आगे गुजरते है जिस कारण सडक़ हादसे हो रहे है। इसलिए वाहन चालक अपने वाहन धीमी गति से चलाएं तां जो किसी भी वाहन चालक का जानी व माली नुक्सान न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News