Punjab : जालंधर के होटल कारोबारी की सड़क हादसे में मौत, 2 बेटियों से सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 06:01 PM (IST)
लुधियाना : शहर में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में एक होटल मालिक की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बीती रात फिरोजपुर रोड पर घटे एक दर्दनाक सड़क हादसे में होटल मालिक की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार फिरोजपुर रोड पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई, जिस दौरान वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बुरी तरह से घायल हुए होटल मालिक को डी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।
मृतक की पहचान राजनप्रीत के रूप में हुई है, जिसकी दो बेटियां हैं। बताया जा रहा है कि मृतक किसी दोस्त की पार्टी से वापस अपने होटल लौट रहा था, जो जिसकी अचानक आंसल प्लाजा के सामने एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें कि उसकी मौत हो गई है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा फिलहाल घटना की छानबीन जारी है।