Punjab : नाजायज संबंधों ने ली युवक की जान! रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 05:42 PM (IST)
मोगा (आजाद) : नाजायज संबंधों की शंका के कारण बाघापुराना के अंतर्गत पड़ते गांव चंदनवां निवासी जतिन्द्र सिंह उर्फ मोरा (28) की हत्या कर उसके शव को चंद नवां तथा चंद पुराना के मध्य पड़ती ड्रेन में फैंकने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. बाघापुराना दलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में मृतका की माता बलवंत कौर ने कहा कि उसका बेटा जतिन्द्र सिंह मोरा जो मोगा में एक प्राइवेट फर्म में काम करता था, को गत 15 नवम्बर की रात को उसका बेटा बिना बताए घर से चला गया था और वापस नहीं आया। हमने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अब हमें पता चला है कि मेरे बेटे को गांव की एक महिला रमनदीप कौर निवासी गांव चंद नवां द्वारा हत्या करने की नीयत से अपने घर बुलाया था, वहां पर उसका भाई जोधप्रीत सिंह उर्फ जोरा निवासी गांव दौलेवाला, मनप्रीत सिंह उर्फ घोना ने मिलकर मेरे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को गांव चंदपुराना के नजदीक से गुजरती ड्रेन में फैंक दिया। उसने कहा कि मेरे बेटे जतिन्द्र सिंह उर्फ मोरा की हत्या की साजिश में गांव के ही सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा तथा पवनदीप सिंह भी शामिल हैं। उसने कहा कि कथित आरोपी जोधप्रीत सिंह उर्फ जोरा, मनप्रीत सिंह उर्फ घोना, सुखप्रीत सिंह तथा पवनदीप सिंह मेरे बेटे जतिन्द्र सिंह उर्फ मोरा पर शंका करते थे कि उसके रमनदीप कौर के साथ नाजायज संबंध में हैं। इसी रंजिश के चलते उक्त सभी ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है।
डी.एस.पी. दलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि शव की जानकारी मिलने पर थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को ड्रेन से निकालकर पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि महिला सहित सभी कथित आरोपियों के खिलाफ थाना बाघापुराना में मामला दर्ज कर लिया गया है और कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।

