Punjab : पदोन्नत लैक्चरारों के लिए अहम खबर, शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए ये आदेश
punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 05:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में पदोन्नत किए गए लैक्चरारों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने मास्टर कैडर के शिक्षकों की लेक्चरर कैडर में पदोन्नति पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- Breaking: इंतजार की घड़ी हुई अब खत्म, मोहिंदर भगत को मिला ये पद!
जानकारी के मुताबिक मास्टर से लेक्चरर प्रमोशन में लगातार आपत्तियां मिलने के बाद यह रोक लगाई गई है। सरकार ने कहा है कि वह स्थिति की समीक्षा करेगी और प्रमोशन प्रक्रिया पर बाद में फैसला लेगी। बता दें कि सरकार ने 12 और 13 जुलाई को पदोन्नत शिक्षकों को स्टेशन चयन के लिए नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 14 जुलाई को यह फैसला लिया गया। सरकार ने अचानक प्रमोशन प्रक्रिया रोकने का कोई कारण नहीं बताया है। शिक्षा विभाग ने स्टेशन आबंटन की प्रक्रिया को अगले आदेशों तक निलंबित कर दिया है और कहा गया है कि पदोन्नत कर्मचारी अपनी पिछली पोस्टिंग पर मास्टर कैडर के रूप में ही सेवाएं देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- पंजाब में खतरनार गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार, हत्या जैसी वारदातों में थे शामिल