Punjab : बुरे फंसे Inspector व ASI, बड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:33 PM (IST)

जालंधर : शहर में गलत एफ.आई.आर. करने  के आरोप में इंस्पैक्टर व ए.एस.आई. के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। बताया जा रहा है  कि थाना बारादरी की पुलिस द्वारा एक युवक को जब्री हिरासत में रखने  व उससे मारपीट करने और झूठी एफ.आई.आर.  दर्ज करने के आरोप में थाना प्रभारी व  ए.एस.आई.  के  खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। कोर्ट ने  इंस्पैक्टर कमलजीत सिंह और ए.एस.आई.  विनय के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश जारी किए हैं ।   

जानकारी  अनुसार  6 महीने  पहले थाना बारादरी  में होशियारपुर के युवक को  करोड़ों  रुपए की  राशि  के  साथ  पकड़ा था,  जिसके  बाद पुलिस ने उसे जब्री  हिरासत  में लिया  था और  उससे  मारपीट की  गई।  इसके  बाद पीड़ित ने कोर्ट में इस संबंधी  याचिका  दायर  की  थी। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं  कि उसे जबरन उठाकर उसके साथ  मारपीट की गई और उससे 1 करोड़  रुपए की  राशि  भी ले  ली गई। जिसके बाद इंस्पैक्टर  व  ए.एस.आई.  दोनों अधिकारी जांच  के घेरे में आ गए हैं,  वहीं अन्य  अधिकारियों  पर भी गाज गिरने  की संभावना है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News