Punjab : देर रात तेज तूफान व आंधी ने मचाया कहर, जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 12:14 AM (IST)

बठिंडा (विजय) : पंजाब के बठिंडा में तेज तूफान व आंधी चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बठिंडा में देर रात चले तेज तूफान व आंधी ने चारों तरफ कहर मचा कर रख दिया है। इस दौरान कई जगह पर पेड़ गिर गए तो कई जगहों पर बिजली के शार्ट सर्किट होने की वीडियो भी सामने आई। 

देर रात आए तेज तूफान व हवाओं ने जहां एक तरफ मौसम में अचानक ठंडक ला दी। वहीं काले बादलों के घिर जाने की वजह से अंधेरा सा छा गया। इसके साथ चली तेज आंधी की वजह से आम जन जीवन प्रभावित होता दिखा। इसके चलते पेड़ टूट गए और छतों के टीन भी उड़ते नजर आई। आंधी ने बिजली के तारों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से ज्यादातर हिस्सों में लाइट भी गुल हो गई है। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से पिछले कुछ दिनों के दौरान पड़ रही गर्मी से राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News