Punjab :  CM Mann से मिले विधायक मदन लाल बग्गा, इन मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 08:50 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : विधानसभा हलका उत्तरी से विधायक मदन लाल बग्गा ने चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से विशेष मुलाकात की, जिसमें अपने क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील मुद्दों और शहर के समग्र विकास पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री पंजाब ने विधायक बग्गा को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : Punjab: हेल्थ ब्रांच में करोड़ों के घोटाले का मामला, रिकवरी नोटिसों से हुआ बड़ा खुलासा

विधायक बग्गा ने बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने सी.एम. मान के ध्यान में लाया कि आम जनता सरकारी दफ्तरों में परेशान हो रही है। उन्होंने बताया कि बिजली के मीटर और रजिस्ट्रियों के लिए एन.ओ.सी. संबंधित लोग दफ्तरों में धक्के खा रहे हैं। उन्होंने उत्तर क्षेत्र के विकास परियोजनाओं और शहर के लिए पीने के नहरी पानी की परियोजना पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने अन्य विभिन्न मुद्दों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और शहर के समग्र विकास पर भी बात की। चंडीगढ़ में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने विधायक बग्गा को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही शहरवासियों के विभिन्न संवेदनशील मुद्दों का उचित समाधान निकाला जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News