Punjab : केंद्रीय जेल में हत्यारोपी हवालाती की करंट लगने से मौत, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 10:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): केंद्रीय जेल में हत्या के मामले में बंद एक आरोपी युवक की मौत हो गई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया है। जानकारी के अनुसार हवालाती विष्णु निवासी गांव राजा वाली (जिला फाजिल्का) हत्या के आरोप में पिछले करीब 4 वर्ष से जेल में बंद था की करंट लगने से मौत हुई है। संपर्क करने पर केंद्रीय जेल के सुपरिंटैंडैंट गुरनाम लाल ने बताया कि हवालाती विष्णु की मौत करंट लगने से हुई है और जेल प्रशासन तथा पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है।