Punjab : स्कूलों में दिए जाने वाले  Mid Day Meal में बदलाव, नया मैन्यू जारी

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 09:42 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में मिड डे मील को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील को लेकर शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत शिक्षा विभाग ने बच्चों को दिए जाने वाले खाने का साप्ताहिक मैन्यू जारी करते हुए नए निर्देश दिए हैं। जारी आदेशों के तहत अब सोमवार को दाल (सीजनेबल सब्जी) और चपाती, मंगलवार को राजमाह और चावल, बुधवार को काले चने, सफेद चने और पूरी व चपाती, वीरवार को कड़ी व चावल, शुक्रवार को सीजनेबल सब्जी व चपाती, शनिवार को दाल माह चने और चावल और सीजनेबल फ्रूट दिए जाएंगे। वहीं सप्ताह के एक दिन बच्चों को खीर भी दी जाएगी। यह मेन्यू 01/07/2024 से 31/07/2024 तक लागू रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News