बड़ा हादसाः पंजाब में 30 फुट की ऊंचाई से गिरा झूला, दर्जनों बच्चे और महिलाएं थी सवार

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 09:21 AM (IST)

अबोहर(रहेजा): यहां पुरानी वाटर वर्क्स वाली डिग्गियों (आभा स्क्वेयर) में चल रहे अबोहर कार्नीवाल मेले के दौरान झूला गिरने से भगदड़ मच गई। गनीमत यही रहा कि कोई भी जानमाल की हानि नहीं हुई। करीब 30 फुट ऊपर चल रहे झूले में दर्जनों बच्चे महिलाएं सवार थी, जो बाल बाल बच गए।

झूले की प्रेशर पाइप फटने से उसमे निकले गर्म डीजल की बौछारें आसपास खड़े के ऊपर गिरी जिससे मेले वाले स्थान पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि झूला धीरे-धीरे नीचे आया जिस वजह से लोगों की जान बच गई अगर झूला पूरी स्पीड से नीचे गिरता तो कम से कम 2 दर्जन लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो जाते। मेला आयोजकों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जाने से गुस्से में आए लोगो ने आयोजकों के साथ धक्का मुक्की भी की। अबोहर के जागरूक लोगो ने मेले की मंजूरी कैंसल कर मेला उठवाने की मांग की है। रविवार होने की वजह से मेला स्थल पर काफ़ी भीड़ थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News