Punjab : हिमाचल में एक बार फिर तेज बारिश का अलर्ट, चिंता में डूबे लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच पंजाब के लोगों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ गई है क्योंकि मौसम विभाग के अगले 1-2 दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी के चलते हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पंजाब में फिर से बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश के चलते डैमों का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर पानी छोड़ा जा सकता है तथा पंजाब के कई इलाकों में पानी भर सकता है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में अभी बाढ़ की स्थिति थोड़ी सुधरनी शुरू हुई थी कि एक बार फिर से हिमाचल में तेज बारिश के अलर्ट के चलते यह स्थिति फिर से भयानक रूप ले सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News