Alert! रावी दरिया में फिर छोड़ा गया पानी, लोगों से की जा रही अपील
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:35 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): रावी दरिया में आई बाढ़ के पानी से 20 से ज्यादा स्थानों से टूट चुके धुस्सी बांध को जोड़ने का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ कि एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 अक्तूबर तक भारी बारिश का अलर्ट हो गया है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में अमृतसर सहित पंजाब के बहुत सारे जिलों में भी बारिश का अलर्ट है, जिसको देखते हुए डी.सी. साक्षी साहनी ने एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस भी रावी दरिया में पीछे से 28 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, लेकिन इतने पानी से रावी दरिया को कोई फर्क नहीं पड़ता है। रावी की क्षमता 4 लाख क्यूसिक से भी ज्यादा है, लेकिन दर्जनों स्थानों पर किनारा टूटे होने के कारण ज्यादा पानी आने से हालात खराब हो सकते हैं। रावी दरिया के टूटे किनारों की बात करें तो अभी तक घोनेवाला सहित लगभग तीन स्थानों से ही सेना, धार्मिक संस्थाओं, स्थानीय निवासियों व एन.जी.ओज की मदद से बांध को जोड़ा गया है। बाढ़ पीड़ितों सहित पूरे पंजाब के लोग एक बार फिर से ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि हालात सामान्य ही रहें, क्योंकि पहले ही 196 गांव बाढ़ के पानी से बर्बाद हो चुके हैं। धान की फसल बर्बाद हो चुकी है।
नदी किनारों के पास न जाए आम जनता : डी.सी. साहनी
डी.सी. साक्षी साहनी ने बताया कि हालात अंडर कंट्रोल में हैं और लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। जिला प्रशासन ऐहतियात कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार के हालात से निपटा जा सके। लोगों से यही अपील है कि दरिया किनारों के पास न जाएं और दरिया के पार खेती करने वाले किसान भी अभी दरिया पार ना जाएं प्रशासन की टीमें 24 घंटे हालात पर नजर रखे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here