एक्टिवा सवार को पुलिस ने किया काबू, जब की चेकिंग तो उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:41 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): थाना दुगरी की पुलिस ने गश्त के दौरान चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। थाना दुगरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उसके पास से 23 शराब की बोतलें बरामद की हैं, जो अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं।
पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है और आगे की जांच जारी है। ए.एस.आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तो उक्त आरोपी ने उन्हें देख कर एक्टिवा को भगाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी को काबू कर चेकिंग की गई तो आरोपी से अवैध शराब बरामद की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here