पंजाब पुलिस ने इस लड़के-लड़की की तलाश के लिए रख दिया ईनाम, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:54 PM (IST)

गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव बीरमपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल लड़की प्रेम संबंधों के चलते पिछले 2 साल से लापता है। उसकी तलाश के लिए गढ़शंकर पुलिस ने सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। जानकारी देते हुए मोहम्मद राणा निवासी बीरमपुर ने बताया कि उनकी बेटी सिमी उर्फ ​​शमा उम्र 22 वर्ष मार्च 2023 में गांव में एक शादी के दौरान लापता हो गई थी। उन्होंने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की पर वह असफल रहे।         

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी के अलावा उनके गांव का ही लड़का बिट्टू (25) पुत्र सफी उर्फ ​​सैफ अली गांव बीरमपुर भी लापता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और जनता से बेटी को ढूंढने में मदद करने की अपील की है और जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है। उधर, इस मामले में गढ़शंकर थाने से ए.एस.आई. रवीश कुमार ने बताया कि गांव बीरमपुर के मोहम्मद राणा के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में सिमी और बिट्टू की तलाश के लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इनके बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और उन्हें ढूंढने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News