पंजाब पुलिस ने बड़े सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:55 PM (IST)

फिरोजपुर: पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंडिकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। CIA फिरोजपुर पुलिस ने सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान स्थित एक संगठित नार्को हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही 5.150 किलोग्राम हेरोइन और 29,16,700 रुपये मूल्य की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित कुख्यात तस्कर से जुड़े 2 मुख्य संचालकों, साजन पुत्र रमेश और रेशम पुत्र यूनिस को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों फिरोजपुर और आसपास के इलाकों में हेरोइन और हवाला लेनदेन की बड़ी खेप का प्रबंधन कर रहे थे। फिलहाल, उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और सिंडिकेट के आगे-पीछे के संबंधों को उजागर करने के लिए जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here