पंजाब पुलिस की शर्मनाक हरकतः पैर मारकर उतारी बुजुर्ग की पगड़ी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 05:02 PM (IST)

पायल (विपन बीजा): पंजाब पुलिस के मुलाजिमों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देख हर किसी का खून खोल रहा है। दरअसल इस वीडियो में पुलिस एक बुजुर्ग पर अत्याचार कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिस मुलाजिम ने बुजुर्ग को गालियां निकालकर उसकी पगड़ी को हाथ डाला जबकि दूसरे मुलाजिम ने तो हद ही कर दी। उसने पैर मारकर बुजुर्ग बलवीर सिंह की पगड़ी उतार दी। हालांकि बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले इन पुलिस मुलाजिमों ने खुद भी सिर पर दस्तार पहनी हुई है। पुलिस मुलाजिमों की यह वीडियो सोशल मीडियो पर काफी वायरल हो रही है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की गई इस लाठीचार्ज के दौरान लोक इंसाफ पार्टी के नेता मनविंदर ग्यासपुरा की भी पगड़ी उतर गई। हाथों में पगड़ी पकड़े मनविंदर भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

घटना खन्ना के हलका पायल पुलिस थाने की है, जहां किसी झगड़े को निपटाने के लिए पुलिस ने दोनों दलों को बुलाया था। इस दौरान लोक इंसाफ पार्टी के नेता मनविंदर सिंह ग्यासपुरा द्वारा लगाए गए धरने को लेकर पुलिस से बहस हो गई, जिसके बाद मामला हाथापाई और डंडे चलाने तक पहुंच गया और इस दौरान ना सिर्फ ग्यासपुरा की पगड़ी को हाथ डाला गया बल्कि उनके साथ आए बुजुर्ग की पगड़ी उतार कर फेंक दी गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि ग्यासपुरा ने आकर पुलिस के साथ गलत व्यवहार किया, जिससे बहस हुई। बाकी पुलिस मुलाजिमों ने किसी की पगड़ी नहीं उतारी बल्कि पुलिस मुलाजिमों के साथ मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News