Punjab : झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, ए.एस.आई. की फाड़ी वर्दी, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 08:18 PM (IST)

खन्ना : खन्ना के गांव बेगोवाल में दो पक्षों में झगड़ा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। शराब के नशे में धुत व्यक्तियों ने पुलिस से मारपीट की। महिलाओं ने भी इनका साथ दिया। एएसआई को घेरकर धक्का मुक्की की गई। गले से पकड़ वर्दी फाड़ी गई। बचाव के लिए थाना दोराहा से अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस केस में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हैं। 

दोराहा थाना एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि गत रात्रि 112 नंबर पर शिकायत पहुंची थी कि बेगोवाल में झगड़ा हो रहा है, जिसके बाद एएसआई कुलविंदर सिंह अपनी टीम समेत सरकारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। वहां एएसआई को शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई कैलाश यादव शराब के नशे में झगड़ा कर रहा है। एएसआई ने अपने साथी समेत कैलाश यादव को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान अशोक कुमार, उसकी पत्नी प्रीतमा देवी, बहन सुनीता देवी, पिता जोगिंदर यादव और अशोक के अन्य भाई अखिलेश यादव एएसआई कुलविंदर सिंह से धक्का मुक्की करने लगे। एएसआई ने दोनों पक्षों को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने कोई बात नहीं मानी। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस को वापस आने से रोका। धक्का मुक्की करते हुए एएसआई कुलविंदर सिंह को गले से पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News