Punjab : सैलून मालिकों को जारी हुए Notice, जानें क्या हैं आरोप

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 07:54 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में पी.पी.सी.बी. की तरफ से सैलून मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पटियाला स्थित पंजाब प्रदूषण बोर्ड के मुख्य कार्यालय की तरफ से सैलून मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं तथा उनके द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है। 

दरअसल आजकल सैलून में मेकअप और कटिंग आदि करवाने के लिए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस दौरान बालों में कलर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रंगीन डाई और अन्य रसायन जल प्रदूषण फैला रहे हैं, जिसके चलते पी.पी.सी.बी ने सैलून मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि कटे हुए बाल भी हवा में प्रदूषण फैलाते हैं। फिलहाल सैलून मालिकों को दो सितंबर तक अपना पक्ष रखने के लिए पी.पी.सी.बी. ने नोटिस जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News