Punjab : प्रोपॅटी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 11:15 PM (IST)

लुधियाना : पक्खोवाल रोड पर स्थित पंजाब माता नगर में एक प्रॉपटी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना दुगरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई व मौका मुआयना करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक की पहचान शरणजीत सिंह (50) के रूप में की है। पुलिस ने उसके पिता जोरा सिंह के बयान पर धारा-174 के तहत कार्रवाई कर लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के लोगों के अनुसार शरणजीत प्रॉपटी डीलर का काम करता था लेकिन काम कम होने के कारण वह आर्थिक तंगी से परेशान था। इसी वजह से वह बीमार रहने लगा। बुधवार को देर रात उसने कोई गलत दवाई निगल ली जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज दौरान उसकी मौत हो गई ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News