Weather: पंजाब समेत इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का Alert, जानें कब और कहां...

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 08:23 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, देशभर में मॉनसून पूरे जोरों पर है और भारी बारिश से कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक मौसम ने अपना जलवा दिखाया है। यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है।

पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी, इन तारीखों को सोच-समझ कर घर से निकलना बाहर  - heavy rain warning in punjab-mobile

पंजाब में भारी बारिश का Alert
मौसम विभाग (IMD) ने इन इलाकों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती चक्र के कारण उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। वहीं दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा उत्तर भारत के कई राज्यों में सावधानी बरतने को कहा है। 

पंजाब में अगले 24 घंटों के लिए मौसम को लेकर Alert जारी, सोच-समझ कर निकले घर  से बाहर - weather alert-mobile

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में भी चेतावनी जारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News