Punjab में बारिश को लेकर आई नई Update, इन शहरों के लिए जारी हुआ Alert
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:57 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर नई चेतावनी जारी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी राज्यों में 10 और 11 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 13 जिलों में बारिश जिसमें जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के अलग-अलग इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं 11 और 12 सितंबर को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एस.ए.एस. नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मानसा और बरनाला में 13 सितंबर को हल्की बारिश से आसार जताए गए हैं। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।