एक बार फिर चर्चा में गोइंदवाल जेल, सामने आया यह कांड

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 08:24 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले में स्थित केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में गैंगवार होने व अन्य झगड़े होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस जेल में हवालाती द्वारा नशे का सेवन करने व बेचने से रोकने के लिए विरोध किया गया। तब आगे से 3 हवालातियों द्वारा हमला कर दूसरे हवालाती को बुरी तरह से घायल कर दिया गया। अब घायल हवालाती अस्पताल में उपचाराधीन है। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस 3 आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में हवालाती अरुणदीप सिंह उर्फ हैपी पुत्र अजीत सिंह निवासी कादियां जिला गुरदासपुर द्वारा अक्सर जेल में नशे की बिक्री के खिलाफ आवाज उठाई गई। तब उक्त हवालाती को धमकियां मिलनी शुरु हो गईं। हवालाती अरुणदीप सिंह ने बताया कि जेल में कुछ हवालातियों द्वारा जहां सरेआम नशा बेचा जा रहा है। वहीं कुछ हवालाती जमकर नशे का सेवन कर रहे हैं। इस बात का विरोध करने पर गुरध्यान सिंह उर्फ गोगा पुत्र बलदेव सिंह निवासी पहुविंड, बलविंदर सिंह उर्फ मनप्रीत माधी पुत्र हरबंस सिंह निवासी पक्खोपुर, कुलविंदर सिंह उर्फ किट्टू पुत्र हरबंस सिंह निवासी पक्खोपुर नामक हवालातियों द्वारा लोहे की पतरियों से उस पर हमला कर दिया गया। हमले में उसके सिर व बाजू पर काफी गंभीर चोट पहुंची। इलाज के लिए जेल प्रशासन ने उसको सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित अरुणदीप सिंह के बयानों पर उक्त 3 आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News