फिर विवादों में पंजाब की जेल, बरामद हुए ये सामान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 09:48 AM (IST)

तरनतारनः करोड़ों रुपए की लागत सहित नई तकनीक से तैयार की गई केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में मोबाइल फोन, नशीले पद्धार्थ और तेजधार हथियार बरामद होने का सिलसिला लगातार जारी है

तलाशी अभियान दौरान जेल प्रशासन द्वारा एक बार फिर जेल से 9 मोबाइल फोन, 6 सिम, 27 बंडल बिड़ी, 12 पैकेट तंबाकू, 5 कूल लिप, 10 डिब्बी माचिस बरामद होने के तहत पुलिस ने 1 हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के प्रमुख सुखबीर सिंह ने बताया इस मामले में मलकीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी उधम सिंह नगर अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News