पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन की डेट बढ़ाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:12 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के स्टूडैंट्स की मांग पर विचार करने के बाद री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए फीस भरने की डेट बढ़ाने का फैसला किया है। बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 के चलते मार्च-2020 में हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को घोषित किया गया था। 

बोर्ड ने जिन विषयों की परीक्षा ली थी, परीक्षाॢथयों को केवल उन विषयों की री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए फीस भरने की आखिरी डेट 7 अगस्त तय की थी।  फिर भी कई इच्छुक परीक्षार्थी यह फीस भरने से वंचित रह गए थे। अब बोर्ड ने री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए फीस भरने की डेट 17 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह फीस केवल ऑनलाइन ही जमा करवा सकते हैं। फीस भरने के उपरांत परीक्षार्थी भरे गए फार्म व फीस का प्रिंट डाऊनलोड कर अपने पास रख सकते हैं। परीक्षार्थी री-चैकिंग और री-इवैल्यूएशन में केवल एक ही कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी, हिदायतें और फार्म पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News