5 तारीख तक पंजाब के Schools कर लें ये काम, नहीं तो...

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:08 PM (IST)

गुरदासपुर : प्री-नर्सरी प्ले वे स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रोग्राम अधिकारी जसमीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्री-नर्सरी प्ले वे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के गुरदासपुर स्थित दफ्तर द्वारा पहले भी 3 जनवरी 2025 को सभी प्री-नर्सरी व प्ले-वे स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अवगत करवाया जा चुका है। इसके बाद जिला गुरदासपुर के अधिकतर प्री-नर्सरी प्ले-वे स्कूलों द्वारा अप्लाई कर दिया गया है।  

जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए दफ्तर जिला प्रोग्राम अधिकारीस कमरा नंबर 18/219, ब्लॉक ए, जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में तुरंत संपर्क किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर प्री-नर्सरी प्ले-वे स्कूलों द्वारा 5 फरवरी, 2025 तक रजिस्ट्रेशन संबंधी अप्लाई न किया गया तो विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News