5 तारीख तक पंजाब के Schools कर लें ये काम, नहीं तो...
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:08 PM (IST)
गुरदासपुर : प्री-नर्सरी प्ले वे स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रोग्राम अधिकारी जसमीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्री-नर्सरी प्ले वे स्कूलों का रजिस्ट्रेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के गुरदासपुर स्थित दफ्तर द्वारा पहले भी 3 जनवरी 2025 को सभी प्री-नर्सरी व प्ले-वे स्कूलों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अवगत करवाया जा चुका है। इसके बाद जिला गुरदासपुर के अधिकतर प्री-नर्सरी प्ले-वे स्कूलों द्वारा अप्लाई कर दिया गया है।
जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए दफ्तर जिला प्रोग्राम अधिकारीस कमरा नंबर 18/219, ब्लॉक ए, जिला प्रशासनिक परिसर, गुरदासपुर में तुरंत संपर्क किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर प्री-नर्सरी प्ले-वे स्कूलों द्वारा 5 फरवरी, 2025 तक रजिस्ट्रेशन संबंधी अप्लाई न किया गया तो विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here