Punjab: 3 थानों के एस.एच.ओ. के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:28 PM (IST)

जलालाबाद (बजाज) : जलालाबाद सब-डिवीजन के अधीन आते थाना सिटी, थाना सदर और थाना अरनीवाला के एस.एच.ओ. का तबादला कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी जलालाबाद के एस.एच.ओ. सचिन कुमार को थाना अरनीवाला में तैनात किया गया है। इसी तरह थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार को थाना सदर जलालाबाद में तबादला कर दिया गया है। अमरजीत कौर को थाना सदर जलालाबाद से बदल कर थाना सिटी जलालाबाद में एसएचओ बतौर लगाया गया है। थाना सिटी जलालाबाद की एस.एच.ओ. अमरजीत कौर ने आज देर शाम कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर एसएचओ अमरजीत कौर ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसलिए आम लोगों को भी नशे को खत्म करने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए।