जम्मू-कश्मीर में हुए बम धमाके में शहीद हुआ पंजाब का एक और जवान

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 12:39 PM (IST)

लौंगोवाल(विजय): गांव लोहाखेड़ा के निवासी और जम्मू-कश्मीर में देश के लिए ड्यूटी कर रहे जवान करनैल सिंह एक बम धमाके में शहीद हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव के सरपंच जगसीर सिंह जग्गी और अकाली नेता जगदेव सिंह लोहाखेड़ा ने बताया कि फौज के अधिकारियों द्वारा उन्हें मोबाइल पर यह जानकारी दी गई है। जवान करनैल सिंह के शहीद हो जाने की खबर मिलते ही सारे इलाके में गम का माहौल है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई बमबारी दौरान शहीद हुए फौजी करनैल सिंह की करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी, उसका एक बेटा भी है। तीन बहनों और दो भाइयों में से सबसे छोटे बेटे करनैल सिंह के शहीद होने की सूचना मिलने से उसके पिता भूरा सिंह, माता अमरजीत कौर सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बचपन से ही फौजी अफसर बनने की चाह रखने वाले शहीद फौजी करनैल सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गांव लोहाखेड़ा के शमशानघाट में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News